आठ सूत्री मांग पत्र को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने के बाद उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच 27 जनवरी को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी महारैली की तैयारी में जुट गया है।
मंच के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली इस महारैली में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटेंगे। शुक्रवार को मंच के संयोजक मंडल की एक बैठक यमुना कालोनी स्थित सद्भावना भवन में हुई। बैठक में महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। तय हुआ कि रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
इसके लिए मंच से जुड़े संघों और परिसंघों से अनुरोध किया कि वे भीड़ जुटाने में सहयोग करें। बैठक में मांगों पर प्रदेश सरकार के रुख पर नाराजगी जताई गई। मंच के मुख्य संयोजक नवीन कांडपाल ने कहा कि सरकार ने मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं की तो महारैली के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी।
बैठक में संयोजक सचिव सुनील कोठारी, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता पूर्णानंद नौटियाल, राजकीय वाहन चालक महासंघ के संदीप मौर्य, रघुवीर सिंह बिष्ट, मुकेश काला, एलएम रावत, विक्रम सिंह नेगी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।